गुरु Guru

 गुरु, Guru, Teacher





जो निराकार है,
उसे नमस्कार है
जो करता दूर विकार है, उसे नमस्कार है
जो जलता है दीप सा, मोती है सीप सा,
जो बड़ा मूल्यवान हैं, उसको प्रणाम है


जो अच्छा रंगरेज है, ज्ञान जिसका अभेध है
जिसका नहीं होना खेद है,
उसको प्रणाम है

जो है ज्ञानवान, मुझ मे खुद को करता साकार है
उसको नमस्कार हैं,
जो निराकार है, करता दूर विकार है,
उसको नमस्कार है

गुरु इनका नाम है, जीवन में इनका बड़ा योगदान है
इनको प्रणाम है

जो लगता मां-बाप सा, देता आशीष है
जिनके लिए आदर से झुकता अपना शीश है
इनको नमस्कार है
जो निराकार है, करता दूर विकार है
इनको नमस्कार है
इनको नमस्कार है
इनको नमस्कार है