About







नमस्कार दोस्तों,
आपका "आशीष एक कोरा कागज" मंच पर स्वागत है।

मैं भौतिक विज्ञान का सहायक प्रोफ़ेसर (Assistant Professor of Physics ) के पद पर बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में कार्य रत हूँ। इस मंच पर मैं आप लोगों को वह रचनाएं उपलब्ध करा रहा हूं जोकि मेरी डायरी में काफी लंबे समय से शांत स्थिति मे थी। आज समय के अनुसार मैं उन्हें डिजिटल करके आप लोगों के सामने ला रहा हूं।
मेरे अनुसार सब जन्म से कोरे कागज़ की भांति होते है। तथा उनका परिवेश ही उन्हें सतरँगी या बदरँगी बनाता है। आपका जीवन किस दिशा मे अग्रसर है,ये आपके साथ पर निर्भर करती है।
मैंने जीवन में कई लोगो का संग किया। उनसे व्यक्तिगत या उनकी कार्य शैली से कुछ अनुभव प्राप्त किये। जिनमे कुछ सकारात्मक तथा कुछ नकारात्मक थे। विशेषकर सकारात्मक विचार मुझे मेरे पिता श्रीमान ओम प्रकाश जी कुमावत, गुरुदेव महंत श्री विष्णु दास जी मन्दिर श्री सीताराम जी बोराज, उषा ma'am (माँ) द्वारा मिले। बस मैंने इन विचारो तथा अनुभवों को रचनाओं का रूप देने का प्रयास किया है। आप लोगों को यदि ये विचार पसंद आते है तो कृपया इन्हे पसंद तथा शेयर करें।
समय-समय पर अपनी टिप्पणियां देकर मेरा मार्गदर्शन करें।

धन्यवाद
-: आशीष कुमावत